नयी E-commerce FDI policy से स्वदेशी कंपनियों को फायदा

नयी-E-commerce-FDI-policy-से-स्वदेशी-कंपनियों-को-फायदा-v2

भारत सरकार ने FDI पॉलिसी में किये नए बदलाव- इकोनॉमिक टाइम्स से एक उच्च आयोग अधिकारी ने कहा- “E-commerce website पर बिकने वाली वस्तुओ की कीमत पर FDIपॉलिसी में किये गए बदलाव से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से फर्क नहीं पड़ेगा, बड़ी कम्पनियो ने E-commerce websites के माध्यम से भारी डिस्काउंट दिए जिसके कारण स्वदेशी कम्पनियो के व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है जिसकी काफी शिकायते मिली है। ”

भारत सरकार के FDI में किये गए बदलाव १ फरवरी से लागू होंगे। इन बदलाव से भारतीय कम्पनियो और भारतीय मोबाइल apps जिनमे विदेशी कम्पनियो का इन्वेस्टमेंट नहीं है उनको बढ़ावा मिलेगा।

जानीये FDI क्या है।

FDI पॉलिसी के बदलाव कुछ इस प्रकार है-

नई पॉलिसी में कोई भी विदेशी कंपनी जो स्वदेशी E-commerce वेबसाइट से जुडी है वो अपने प्रोडक्ट स्वदेशी E-commerce वेबसाइट पर नहीं बेच सकती। Walmart ने Flipkart के ७७% शेयर १६ बिलियन डॉलर में ख़रीदे है वह भी अपने प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट पर नहीं बेच सकती। इसी तरह Cloudtail जो Amazon के साथ जुडी है वह भी अपने प्रोडक्ट Amazon पर नहीं बेच सकती।

ज्यादा जानकारी के लिए आप यहाँ पढ़े-

Leave a comment

search previous next tag category expand menu location phone mail time cart zoom edit close